Wednesday, 20 March 2019

Pulwama ki yaade By Neetesh Shakay


🇮🇳पुलवामा के अमर शहीद🇮🇳


पुलवामा के शहीदों की, यादें दिल में वसा लेंगे।
वीरों को मिल जाये छूट तो, पाकिस्तान हिला देंगे॥

कायरता दिखा डाली, तूने वीरों पे बार किया।
पीठ पीछ बंमबारी कर, अपनी मौत को बुला लिया॥1॥
वीरों को मिल जाये छूट, तेरा नामों निशा मिटा देंगे।
वीरों................................................... देंगे॥

मेरे देश  में  मातम  छाया, तू खुशियां  मनाता।
तुझको इतना समझया, तू बाज क्यों नहीं आता|2
शांति नहीं अब बैठेंगे, तुझको सबक सिखा देंगे।
वीरों ......................................

मात्रभूमि की रक्षा करते, वीरों ने प्राण गवाये।
पुलवामा की शरहदों पे, वीरों ने खून बहाये॥3॥
ये कुर्बानी व्यर्थ न जावे, ईंट से ईंट बजा देंगे।
वीरों ......................................

पुलवामा की देख दसा, एन.एस. आंसू बहाये।

रुक न पायें मां के दिवाने, आगे कदम बढा देंगे।
वीरों ......................................
             
Tathagat Neetesh Shakya(08/03/2019)

No comments:

Post a Comment

Thanks