Wednesday, 20 March 2019

Mujhe chhod n Jana maa by TNS Tathagat Neetesh Shakya

मुझे छोड न जाना मां


 बुजुर्गों की बात सुनकर सहूर आता है, जवानी में गरूर यानी कि घमंड आता है। कुछ नहीं होता फेसियल कराने से,मां-बाप की सेवा करने से चेहरे पर नूर आता है॥“””

  

मुझे छोड न जाना मां, मुझे तेरी जरूरत है।
कईं भटक न जायें मां, मुझे तेरी जरूरत है॥    
तेरा प्यारा लाडला मां, तुझको बुलाबत है।
तेरे बिना मेरी मां, जग सूना लागत है॥1|| 
मेरा हाथ थाम लो मां, मुझे....................।       
नौ मास रखा गर्व में, हस गोद खिलाया है।
खुद गीले में सोई मां, सूखे में सुलाया है।।2॥ 
तेरी सहजा से मेरी मां, मेरी कटी मुसबत है।
कईं .....................................................है॥ 
मां तेरे चरणों में, प्यार मयी दौलत है। 
तू दया की देवी है, तेरी भोली सुरत है॥3॥.
मुझे आंचल देदो मां, मुझे तेरी जरूरत है। 
कईं ................................................है॥ 
तेरी दर पे आया हूं, दर्शन पाने को मां।
एन.एस. तुझको मां, शीश झुकावत है॥                    
कईं ................................................है॥
मुझे छोड न जाना मां, मुझे तेरी जरूरत है।

 Neetesh Shakya

No comments:

Post a Comment

Thanks