Sunday, 12 July 2020

Malhar, bhajan (Yashodhara viyog se) sankisafilmcity

मेरी मईया हमको सांच बता दो, दिल में धीर बंधा दो| 
कहाँ गए हैं मेरे साजना........................................... 

महलों में सोबत छोड़ा, मेरी सुद बिसराई| 
कैसे जियेंगे तुम्हारे बिन, बताते पिया हरजाई|1| 
मेरी मईया घर दिल नहीं लगता, महल सूना लगता| 
 कहाँ गए हैं मेरे साजना........................................... 

जब से गये हैं कंध हमारे, सुना महल दिखावे| 
हँसी ख़ुशी सब ही भूले, सजन की याद सतावे|2| 
मेरी खुशियाँ सारी छूटी, जीवन की डोरें टूटी | 
कहाँ गए हैं मेरे साजना.............................. 

माता-पिता विलखत छोड़े, गए पत्थर दिल करके| 
क्या खता हुई हमसे, निकले अंजान बनके|3| 
मेरी मईया सुना महल हमारा, उड़ गया हंस प्यारा| 
कहाँ गए हैं मेरे साजना........................................... 

अपने मन की कहके जाते, हम नहीं उन्हें सताते| 
चुपके से महलों से निकल गए, अपने दिल की बताते|4| 
मेरी मईया दिल की कह के जाते, हमें गले लगाते| 
दिल से भेजते अपने साजना............................... 

सूना-सूना महल हमारा, कोई नजर ना आवे| 
ददों से आंसू मेरे बहते, कौन धीर बंधावे|5| 
मेरी माता हमें कोई न भाता| 
याद आवें मेरे साजना.............................. 
कहाँ गए हैं मेरे साजना............................ 

मल्हार में कम से कम 3 अधिक से अधिक 7 अंतरों का गायन किया जाता है| 
इस मल्हार के अन्तरा आप 1 कम करके या पूरे गा सकते हो | 
 by Neetesh Shakya Ajanbi

No comments:

Post a Comment

Thanks