Sankisa Film City

समाज में होने वाली घटनाओं के प्रति, हम अपने विचारों को इस साइड के मध्यम से लोगों तक पहुचाने के लिए इस ब्लॉग को तैयार किया है| हमारे साथ जुड़ें और समाज के प्रति जागरूक बने | धन्यवाद

Wallcome to sankisa film city.
wallcome to sankisa film city.

Wednesday, 14 March 2018

Meri maa saraswati aa jana by Neetesh Shakya

Sankisa film city

मेरी मां सरस्वती आ जाना, मुझे भुला ज्ञान बता जाना|
मझधार पड़ी  मेरी नैया, मां आकर  पार लगा जाना||

मेरी मां सरस्वती आ जाना
मेरी मां सरस्वती आ जाना, मुझे भूला ज्ञान बता जाना।
मझधार  पडी  मेरी  नैया,  मां  आके  पार  लगाना।

इतनी शक्ति हमको दे जाना, कोई भूल कर भूल न हो।
छल कपट से मां हम दूर रहे, मेरे मार्ग में कोई शूल न हो॥
ज्ञान की माता जग तुम्हें चाहता, आके ज्ञान बता जाना।
मझधार............................................................लगाना।

हे! मां सरस्वती आप हमें, सदमार्ग ओर ले जाएं।
हे! परम चेतना भाग्यवती, हमें प्रज्ञा शील बता जाएं॥
हे! चतुर्भुजी मां सरस्वती, आकर के वीणा बजा जाना।
मझधार............................................................लगाना।

साहसशील हृदय में हो, खुशियों का फूल खिला रहे।
हे! हंसवाहिनी ज्ञानदायनी, फिर से घर-घर ज्ञान रहे॥
हम अज्ञान शरण पड़े, शरणार्थ हमको कर लेना|
हे अज्ञान एन.एस. ये, मां आके ज्ञान बता जाना।
मझधार............................................................लगाना।

मुझे ज्ञान तुम्हारा मिलता रहे,चरणों तुम्हारे ही ध्यान रहे।
गायन कि देवी सरस्वती मां, मेरे कंठ पे तेरा गुणगान रहे॥
कभी भूल हो मेरी मईया, आकर के शब्द बता जाना।
मझधार............................................................लगाना।

मेरी मां सरस्वती आ जाना, मुझे भूला ज्ञान बता जाना।

(तथागत नीतेश शाक्य)14/03/2018