Sankisa Film City

समाज में होने वाली घटनाओं के प्रति, हम अपने विचारों को इस साइड के मध्यम से लोगों तक पहुचाने के लिए इस ब्लॉग को तैयार किया है| हमारे साथ जुड़ें और समाज के प्रति जागरूक बने | धन्यवाद

Wallcome to sankisa film city.
wallcome to sankisa film city.

Saturday, 13 October 2018

तेरे पास दौलत है भीम की बदौलत है


भीम:-

तेरे पास दौलत है, भीम की बदौलत है
फिर भी तू भूला उनको, जीता जिनकी बदौलत है।
तेरे पास ........................................................।
हम सब की खातिर भीम ने, कितने कष्ट झेले हैं।
सम्मान दिलाने को, कितनी अपमान झेले हैं॥1॥
देश में जो सौहरत है, भीम की बदौलत है
तेरे पास ........................................................।
नहीं था नसीब पानी, हम सबको पीने को।
आज हर घर में देखो, बिस्लरी का पानी है॥
नही था नसीब खाना, हम सबको खाने को।
आज घर-घर में देखो, चलती बिरियानी है॥
नहीं है देन तैतीस करोड, देवी देवताओं की।
ये तो अपने डा. भीम राव की महरबानी है॥2॥
जीने की महौलत है, भीम की बदौलत है।
तेरे पास ........................................................।
देश में आडंवर, अभी तक फैले हैं।
मनुवदिओं के भक्त, आज भी बैठे हैं॥
इन मनु भक्तों को भीम की जरूरत है॥3॥
तेरे पास ........................................................।
(Tathagat Neetesh Shakya)