![]() |
Lord Buddha Image Upload 02/05/20 |
buddh geet Gautam pryare re
गौतम प्यारे रे, महामाया दुलारे रे.........
हो अब तो आया-2 शरण तेरी, अर्हत प्यारे रे।
शीलोंं को तुमने जग मैं बताया,
ज्ञान तुम्हारा जन जन ने पाया।
ज्ञान बताया रे, सद् मार्ग दिखाया रे।।1॥
हो अब तो आया-2 शरण तेरी, अर्हत प्यारे रे।
करुणा मैत्री का पाठ पढाया,
हिंसा से सबको दूर कराया।
गोपा प्यारे रे, महामाया दुलारे रे।।2॥
हो अब तो आया-2 शरण तेरी, अर्हत प्यारे रे।
मनुवादियों ने हम सबको सुलाया..,
आकर के भवगन न सबको जगाया॥3॥
ज्ञान की ज्योति जलादी रे, शीलों की जाम पिलादी रे।
हो अब तो आया-2 शरण तेरी, अर्हत प्यारे रे।
एन.एस. भवगन है अंजाना,
आकर मुझको ज्ञान बताना॥4॥
गौतम की वानी ये, हम सब ने जानी रे।
हो अब तो आया-2 शरण तेरी, अर्हत प्यारे रे।
1 comment:
Nice
Post a Comment