Sankisa Film City

समाज में होने वाली घटनाओं के प्रति, हम अपने विचारों को इस साइड के मध्यम से लोगों तक पहुचाने के लिए इस ब्लॉग को तैयार किया है| हमारे साथ जुड़ें और समाज के प्रति जागरूक बने | धन्यवाद

Wallcome to sankisa film city.
wallcome to sankisa film city.

Sunday, 12 July 2020

Malhar, bhajan (Yashodhara viyog se) sankisafilmcity

मेरी मईया हमको सांच बता दो, दिल में धीर बंधा दो| 
कहाँ गए हैं मेरे साजना........................................... 

महलों में सोबत छोड़ा, मेरी सुद बिसराई| 
कैसे जियेंगे तुम्हारे बिन, बताते पिया हरजाई|1| 
मेरी मईया घर दिल नहीं लगता, महल सूना लगता| 
 कहाँ गए हैं मेरे साजना........................................... 

जब से गये हैं कंध हमारे, सुना महल दिखावे| 
हँसी ख़ुशी सब ही भूले, सजन की याद सतावे|2| 
मेरी खुशियाँ सारी छूटी, जीवन की डोरें टूटी | 
कहाँ गए हैं मेरे साजना.............................. 

माता-पिता विलखत छोड़े, गए पत्थर दिल करके| 
क्या खता हुई हमसे, निकले अंजान बनके|3| 
मेरी मईया सुना महल हमारा, उड़ गया हंस प्यारा| 
कहाँ गए हैं मेरे साजना........................................... 

अपने मन की कहके जाते, हम नहीं उन्हें सताते| 
चुपके से महलों से निकल गए, अपने दिल की बताते|4| 
मेरी मईया दिल की कह के जाते, हमें गले लगाते| 
दिल से भेजते अपने साजना............................... 

सूना-सूना महल हमारा, कोई नजर ना आवे| 
ददों से आंसू मेरे बहते, कौन धीर बंधावे|5| 
मेरी माता हमें कोई न भाता| 
याद आवें मेरे साजना.............................. 
कहाँ गए हैं मेरे साजना............................ 

मल्हार में कम से कम 3 अधिक से अधिक 7 अंतरों का गायन किया जाता है| 
इस मल्हार के अन्तरा आप 1 कम करके या पूरे गा सकते हो | 
 by Neetesh Shakya Ajanbi

No comments: