Sankisa Film City

समाज में होने वाली घटनाओं के प्रति, हम अपने विचारों को इस साइड के मध्यम से लोगों तक पहुचाने के लिए इस ब्लॉग को तैयार किया है| हमारे साथ जुड़ें और समाज के प्रति जागरूक बने | धन्यवाद

Wallcome to sankisa film city.
wallcome to sankisa film city.

Friday, 29 June 2018

Neetesh Shakya Shayar 2018 new post


हर खुशी दिल के करीब नहीं होती, मोहब्बत हर किसी के नसीब नहीं होती, करते हैं जो तूफानों से प्यार, उनकी मंजिल कभी पूरी नहीं होती regards :-Neetesh Shakya

मैंने तुमसे प्यार किया,कोई गुनाह नहीं | मत देना सजा मुझको, तुम्हारे सिवा किसी से मिलाईं निगाहें नहीं | (तथागत नीतेश शाक्य)

निगाहें मिली मेरी जब तुमसे, एक पल ही देखा था, हो गया प्यार एक पल में, कभी नहीं यह सोचा था| किया है मैंने प्यार तुम से, दुनिया को भुला के| न जाओ तुम हमसे दूर, दुनिया में हम को रुला के| (तथागत नीतेश शाक्य)

खिलते हैं फूल बागों में, खिल जाए तेरी खुशियां जैसे फूल खिलते हैं कांटो में, कोई रुकावट ना आए तेरे प्यार में, तू खिलता रहे संसार में, अगर कोई गम हो तो मुझे बता देना, हंस के सह लेंगे हम|

पत्थर दिलों से कभी प्यार मत करना, दिलों को तोड़ जाएंगे, कर देंगे हजारों टुकड़े, वो  भी तुम्हारे नसीब ना आएंगे
प्यास लगी हमें तो दरिया के तरफ चलने लगे| 
तुम्हें देखकर हम हर पल संवरने लगे|
बिखरे बिखरे रहते थे हम इस सरजमीं पर, 
आप मिले तो हम हर जगह निखरने लगे| 
 Neetesh Shakya 

जख्म अभी भरे नहीं किरोधने कोशिश न करें| 
किसने ने दिए जख्म जानने की कोशिश न करें| 
वह अजनबी नहीं अपने ही होते हैं जो जिगर में खंजर घोंप देते हैं| 
जख्म भर न सको तो क्रोधने की कोशिश न करें|
🙏🙅💖💟👏🌹🌿📓📒📔🙏
प्यार करना आसान निभाना कठिन है|
जख्म देना आसान भरना कठिन है|
प्यार में जख्मी हर कोई होता है|
अपने जख्म दिखाना आसान छुपाना कठिन है|
🙏🙅💖💟👏🌹🌿🙏
प्यार ला-इलाज बीमारी है |
जिसका इलाज सिर्फ शादी है
🙏🙅💖👏🌹🏞📓📒📔🙏
धोखा वही देते हैं जो अपने खास होते हैं|
वह धोखा क्या देंगे जो हमेशा दूर होते हैं|
🙏🙅प्रिय एन. एस. अजनबी 🙅🙏