Sankisa Film City

समाज में होने वाली घटनाओं के प्रति, हम अपने विचारों को इस साइड के मध्यम से लोगों तक पहुचाने के लिए इस ब्लॉग को तैयार किया है| हमारे साथ जुड़ें और समाज के प्रति जागरूक बने | धन्यवाद

Wallcome to sankisa film city.
wallcome to sankisa film city.

Friday, 19 July 2019

हम परदेशी होते रवाना by ||Priy Neetesh Shakya||

समय विदाई का आ गया है, हसके हमको करना विदा।
हम परदेशी होते रवाना, मुझपे न होना फिदा(हमसे न करना वफा।

प्रीति न करना हमसे प्यारे, किस-किस की हम प्रीति निभायें।
चले जायेंगे हम लोग यहां से, यूं न मिलाना निगाहें॥
ये अखियां आंसू ना देखे, हंसके हमको करना विदा। हो..हो..आ.आ.

ये कैसी घडी आ गयी है, कल था मिलन आज है जुदाई।
हंसना-हंसाना हमारा तुम्हारा, छा गयी है रुसवाई॥
मिलन हमारा अंतिम ना होवे, न कहना मेरा है अलविदा। हो..हो..आ..

इस गांव की रीति  प्रीति, भूलें न  हम चलते जहां में।
खुशियां हमको सब ने दी हैं, ये खुशियां पाऊं कहां में॥
याद रखेंगे ये सम्मान, जो हमको इस दर पे मिला। हो..हो..अ..आ..

हम परदेशी होते रवाना, मुझपे न होना फिदा(हमसे न करना वफा।
समय विदाई का आ गया है, हसके हमको करना विदा।
Sorry for wrong word (Neetesh Shakya)14/06/2019

No comments: